उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस में प्रसव, स्टाफ नर्स ने महिला सफाई कर्मी को सौंपी डिलीवरी की जिम्मेदारी - सीएचसी खेरागढ़ का वारयल वीडियो

आगरा के में दो दिन पहले एक प्रसूता को लेकर एंबुलेंस सीएचसी खेरागढ़ पहुंची. यहां स्टाफ नर्स ने महिला सफाई कर्मी को प्रसूता को अटैंड करने भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला की डिलीवरी एंबुलेस के अंदर ही हुई है.

etv bharat
एंबुलेंस से बच्चे को बाहर निकालती महिला सफाई कर्मी

By

Published : Jun 9, 2022, 4:23 PM IST

आगरा: मामला दो दिन पूर्व सीएचसी खेरागढ़ का है, जहां एंबुलेंस एक गर्भवती महिला को लेकर पहुंची. उसके साथ आई आशा ने सीएचसी पर उपस्थित स्टाफ नर्स को गर्भवती महिला के बारे में जानकारी दी. लेकिन स्टाफ नर्स हॉस्पिटल से बाहर नहीं निकली, बल्कि उसने महिला सफाई कर्मी को गर्भवती महिला को अटैंड करने के लिए भेज दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि पूजा नाम की महिला ने एंबुलेंस में गर्भवती महिला को अटैंड किया है. महिला की डिलीवरी एंबुलेंस के अंदर ही हुई है. इसके बाद एंबुलेंस से नवजात शिशु को ट्रे में रखकर बाहर निकाला गया और प्रसूता को स्ट्रेचर पर लाने के लिए आशा और परिजन ही जुटे रहे. इस दौरान किसी ने आशा से पूछा कि आपने स्टाफ नर्स को बताया है. इस पर आशा बोल रही है कि उन्होंने बहनजी को बताया है लेकिन वे नहीं आई. उन्होंने पूजा महिला सफाई कर्मी को भेजा है. जानकारी करने पर बताया जा रहा है कि प्रसूता नरीपुरा की है.

यह भी पढ़ें:आगरा: दगाबाज सहेली ने दोस्तों से करवाया नाबालिग का सामूहिक बलात्कार, बेचने ले गए थे मथुरा

पांच दिन पहले ही आशा ने सीएचसी की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर एसडीएम खेरागढ़ से शिकायत की थी, जिस पर एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर जांच-पड़ताल कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत दी थी. लेकिन उसके बाद भी कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा. वहीं, कुछ महीनों पूर्व भी एसीएमओ के निरीक्षण में सीएचसी खेरागढ़ पर तमाम अव्यवस्थाएं मिली थीं, जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र भेजा.

सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकेश चौधरी ने बताया है कि कई बार रास्ते में ही डिलीवरी हो जाती है. लेकिन, डिलीवरी सीएचसी पर खड़ी एंबुलेंस में हुई है या रास्ते में ये जांच करने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details