उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः 15 दिन बंद रहेगा सेंट जोन्स-लोहामंडी मार्ग - ताजनगरी

उत्तर प्रदेश में आगरा (agra) जिले में विकास कार्य कराने की योजना है. इसके लिए शहर की महत्वपूर्ण सड़क को 15 दिन (15 days) के लिए बंद रखा जाएगा.

आगरा
आगरा

By

Published : Jun 19, 2021, 2:34 PM IST

आगराः ताजनगरी नाम से प्रसिद्ध जिले आगरा (agra) में सेंट जोन्स-लोहामंडी (st jones-Lohamandi road) मार्ग विकास कार्यों के चलते 15 दिन (15 days) बंद रहेगा. मार्ग पर पुलिया, नाली तथा सड़क पर विकास कार्य किए जाएंगे. इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को मदिया कटरा होकर गुजारा जाएगा.

बता दे सेंट जोन्स से लोहामंडी मार्ग से रोज हजारों वाहन गुजरते हैं. यह मार्ग एमजी रोड (महात्मा गांधी रोड) के प्रमुख चौराहे सेंट जोन्स को लोहामंडी चौराहा से जोड़ता है. यहां से राहगीर शाहगंज, बोदला ओर मदिया कटरा चौराहे के सफर तय करते हैं. अब यह मार्ग सड़क, पुलिया और नाली के निर्माण कार्यों के लिए 21 जून से 5 जुलाई तक बंद रहेगा. इसके कारण लोगों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन कर, इस मार्ग के सभी वाहनों को लोहामंडी से मदिया कटरा होकर सेंट जोन्स तक अपने गंतव्य तक पहुंचाने की योजना तैयार की है.

इसे भी पढ़ेंः Ram Mandir Land Scam: महंत धर्मदास बोले- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है भ्रष्ट, भंग की जाए


इस मार्ग के बंद होने से मदिया कटरा मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा. इसके कारण मदिया कटरा चौराहे पर जाम लगने की आशंका है क्योंकि हरीपर्वत से आवास-विकास ओर लोहामंडी जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं. अब सेंट जोन्स से लोहामंडी मार्ग पूरे 15 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा. जिसके कारण इस मार्ग पर व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस और थाना पुलिस मिलकर इस मार्ग को सुचारू रूप से यातायात को गुजारेंगे.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे

गौरतलब है कि आगरा के महत्वपूर्ण मार्गों में एक है सेंट जोन्स-लोहामंडी मार्ग. यह मार्ग बंद होने से शहर के लोगों को तो परेशानी होगी ही, इस रूट पर चलने वाले रिक्शाचालक आदि को भी नयी व्यवस्था के अनुसार काम करना पड़ेगा. प्रशासन लोगों की बीच रुट डायवर्जन की सूचना प्रसारित करने में लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details