उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा पंचायत चुनाव: चंदसौरा बवाल में आया सिपाही का नाम, अब होगी जांच - आगरा पंचायत चुनाव

यूपी पंचायत चुनाव में आगरा में पहले चरण के तहत मतदान हुआ था. इस दौरान चंदसौरा में जमकर बवाल भी हुआ था. इस घटना में एक सिपाही की भूमिका मानी जा रही है. मामले को संज्ञान में लेते हुए आईजी ने एसएसपी आगरा को जांच करने के आदेश दिए हैं.

आगरा में मतदान के दौरान हुआ चंदसौरा बवाल का वीडियो वायरल.
आगरा में मतदान के दौरान हुआ चंदसौरा बवाल का वीडियो वायरल.

By

Published : Apr 23, 2021, 1:05 PM IST

आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र के चंदसौरा में पंचायत चुनाव में वोटिंग के दौरान हुई घटना के पीछे एक सिपाही की भूमिका मानी जा रही है. इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आरोप है कि थाने का सिपाही बूथ संख्या 24 पर फर्जी मतदान कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने शासन-प्रशासन से शिकायत की, जिस पर आईजी ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी आगरा को जांच करने के आदेश दिए हैं.

आगरा में मतदान के दौरान हुआ चंदसौरा बवाल का वीडियो वायरल.


सोशल एक्टिविस्ट की शिकायत पर जांच के आदेश
आगरा में पुलिसकर्मी द्वारा फर्जी वोटिंग कराए जाने के संबंध में सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने शिकायत की थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए आईजी आगरा रेंज नवीन अरोरा ने एसएसपी आगरा मुनिराज को इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं. सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने आईजी समेत कई अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी.

सोशल एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने की शिकायत.
कार्रवाई करने के निर्देश
आईजी ने एसएसपी आगरा को नूतन ठाकुर के पत्र तथा वीडियो के संबंध में जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच करते हुए
इसमें शामिलआरोपियों परआवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details