आगराः थाना सिकंदरा के अंतर्गत मांगरौल गूजर गांव के रहने वाले कृष्ण मुरारी के खुदकुशी के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. एसएसपी आगरा ने शाम होने से पहले दारोगा केशव को सस्पेंड कर दिया. सोमवार सुबह मुरारी के गांव के प्रधान एसएसपी से मुलाकात करने पहुंचे थे.
एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह से सोमवार को मांगरोल गांव के प्रधान और परिजनों ने मुलाकात की. मांग की कि इस मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो. उसके लिए कुछ सबूत भी पेश किए. ईटीवी भारत की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद एसएसपी ने शाम तक जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. शाम होने तक दारोगा केशव को एसएसपी आगरा ने निलंबित कर दिया.
एसपी सिटी विकास कुमार ने मृतक कृष्ण मुरारी के पिता देवेंद्र सिंह को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई.
एसपी सिटी विकास कुमार ने मृतक कृष्ण मुरारी के पिता देवेंद्र सिंह को जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई. मृतक मुरारी के पिता ने साफ शब्दों में कहा कि अनशन अभी भी खत्म नहीं हुआ है, जब तक सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक जंग जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर हिंसा: मंत्री के बेटे आशीष समेत तीन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
गौरतलब है कि कृष्ण मुरारी (19) आगरा के मांगरौल गूजर गांव का रहने वाला था. कृष्ण मुरारी ने एक नवंबर को फेसबुक पर वीडियो बनाने के बाद रुनकता फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. इस वीडियो में कृष्ण मुरारी ने पुलिस और रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था. वीडियो में आरोप लगाया था कि झगड़े के मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने उससे 12 हजार रुपये लिए. रिश्तेदारों ने भी मामला खत्म कराने के नाम पर उससे रुपये लिए.
कभी पुलिस तो कभी रिश्तेदारों को पैसा देने के कारण उसके परिवार पर बहुत कर्ज हो गया था. इसके चलते उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब हो गई थी. रोज-रोज के मानसिक तनाव के कारण कृष्ण मुरारी ने खुदकुशी कर ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप