उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थप्पड़ मारने और धमकाने वाला नशेबाज दारोगा लाइन हाजिर, एसएसपी ने जांच के आदेश दिए - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

आगरा में नशे में धुत दारोगा के हंगामे का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

etv bharat
थाना शाहगंज आगरा

By

Published : Jun 9, 2022, 1:54 PM IST

आगरा:नशे में धुत होकर थप्पड़ मारने और धमकाने वाले दारोगा को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह (SSP sudhir kumar singh) ने लाइन हाजिर कर दिया है. बुधवार (8 जून) को थाना शाहगंज क्षेत्र (thana shahganj agra) से एक वीडियो सामने आया था. उसमें आरोपी दरोगा कुछ युवकों को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहा है. एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ अर्चना सिंह को सौंपी है.

थाना शाहगंज की खेरिया मोड़ पुलिस चौकी का एक वीडियो बुधवार (8 जून)वायरल हुआ था. उसमें चौकी पर तैनात दारोगा नितिन भड़ाना कुछ युवकों को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहा था. वहीं, युवकों ने दरोगा पर शराब के नशे में दबंगई करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही अन्य दुकानदारों ने भी दारोगा पर जबरन दुकान बंद कराने और अभद्रता करने का आरोप लगाया.

नशेबाज दारोगा के हंगामे का वीडियो.

यह भी पढ़ें: मेरठ में टूरिस्ट बस से अचानक लापता महिला वृंदावन में मिली

इस मामले में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह (SSP sudhir kumar singh) ने चौकी पर तैनात दारोगा नितिन को लाइन हाजिर करके उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, सीओ अर्चना सिंह को इस मामले की जांच सौंपी है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details