आगरा:नशे में धुत होकर थप्पड़ मारने और धमकाने वाले दारोगा को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह (SSP sudhir kumar singh) ने लाइन हाजिर कर दिया है. बुधवार (8 जून) को थाना शाहगंज क्षेत्र (thana shahganj agra) से एक वीडियो सामने आया था. उसमें आरोपी दरोगा कुछ युवकों को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहा है. एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ अर्चना सिंह को सौंपी है.
थाना शाहगंज की खेरिया मोड़ पुलिस चौकी का एक वीडियो बुधवार (8 जून)वायरल हुआ था. उसमें चौकी पर तैनात दारोगा नितिन भड़ाना कुछ युवकों को थप्पड़ मारने की धमकी देते नजर आ रहा था. वहीं, युवकों ने दरोगा पर शराब के नशे में दबंगई करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही अन्य दुकानदारों ने भी दारोगा पर जबरन दुकान बंद कराने और अभद्रता करने का आरोप लगाया.