आगरा:एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को ताज सुरक्षा में तैनात 15 पुलिसकर्मियों को हटा दिया है. एसएसपी ने गोपनीय जांच और लगातार शिकायत के आधार यह कार्रवाई की है. एसएसपी के आदेश पर सभी 15 पुलिसकर्मियों का तबादला (agra policemen transferred) उनके मूल तैनाती जिले में किया गया है. सभी पुलिसकर्मी ताज महल सुरक्षा में संबद्ध थे. इसमें 9 हेड कांस्टेबल और 6 कांस्टेबल शामिल हैं.
बता दें कि ताजमहल की सुरक्षा को दो भागों यलो जोन और रेड जोन में बांटा गया है. ताजमहल के यलो जोन की सुरक्षा ताज सुरक्षा पुलिस के जिम्मे है. जबकि रेड जोन की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ के पास है. ताजमहल के यलो जोन की सुरक्षा में 250 पुलिसकर्मी तैनात हैं. जिसकी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.