उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: हाई-वे पर वसूली के मामले में चौकी इंचार्ज सहित 5 सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के आगरा में हाई-वे पर वाहनों से वसूली करने पर एसएसपी बबलू कुमार ने चौकी इंचार्ज सहित 5 पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया. मामला जोधपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तक पहुंचने के बाद एसएसपी ने पुलिकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.

एसएसपी बबलू कुमार.
एसएसपी बबलू कुमार.

By

Published : Sep 13, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:01 PM IST

आगरा:ताजनगरी में हाई-वे पर वाहनों से वसूली करने पर एसएसपी बबलू कुमार ने चौकी इंचार्ज सहित 5 पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया. आरोप है कि जोधपुर के तेल व्यवसायी के मुंशी से एंट्री टैक्स नहीं देने पर मारपीट की गई. उससे 23 रुपये भी छीन लिए. मामला केन्द्रीय मंत्री तक पहुंचा तो एडीजी अजय आंनद ने मामले की जांच कराई. इसके बाद एसएसपी बबलू कुमार ने रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज सहित पांचों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की.

यह था मामला

जोधपुर निवासी एक तेल कारोबारी के मुंशी मांगीराम चौधरी 9 सितंबर को भोपाल से मेटाडोर में 15 ड्रम डीजल लेकर जोधपुर जा रहा था. उसके पास जीएसटी से संबंधित पेपर थे. रुनकता पुलिस ने सुबह 9 बजे गाड़ी रुकवाई और एक हजार रुपये एंट्री फीस मांगी. रुपये नहीं देने पर पुलिस गाड़ी चौकी पर ले आई. जहां से चालक जितेंद्र को छोड़ दिया गया. मांगीराम चौधरी को चौकी में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने डंडे से पीटा. उसकी जेब में रखे 23 हजार रुपये छीन लिए. शाम करीब चार बजे उसे पुलिस ने थाने छोड़ा.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से शिकायत की

जोधपुर के तेल व्यापारी ने मुंशी मांगीराम चौधरी को अवैध तरीके से हिरासत में रखने की शिकायत जोधपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की. केंद्रीय मंत्री से शिकायत होने पर एडीजी अजय आनंद को घटना की जानकारी मिली. एडीजी ने मांगीराम चाैधरी को ऑफिस बुलाया और उससे प्रार्थना पत्र लिया. इस पर जांच के आदेश प्रशिक्षु एएसपी मृगांक को दिए.

रिपोर्ट पर निलंबन
एएसपी मृगांक ने मांगीलाल की शिकायत की जांच की. इसमें चौकी प्रभारी अरुण सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश, कांस्टेबल धर्मेंद्र, सुशील और अनिल दोषी पाए गए. एएसपी मृगांक की रिपोर्ट के आधार पर एडीजी अजय आनंद ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए. बीते शनिवार देर रात एसएसपी बबलू कुमार ने चौकी इंचार्ज सहित दोषी पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details