आगराः जनपद के थाना पिनाहट में रविवार को बुजुर्ग पति पत्नी का शव मिला था. सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी आगरा फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
मामला कस्बा थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मार का है. जहां पर व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता (75) पुत्र वासुदेव गुप्ता अपनी पत्नी कृष्णा गुप्ता (70) के साथ मोहल्ला मार में बने मकान में रहते थे. उनका एकलौता बेटा मुकेश गुप्ता आगरा के बल्केश्वर में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता है. दोनों बेटियां नीलम और रजनी की शादी हो चुकी है. सुरेश चंद गुप्ता तेल मिल गल्ला व्यापारी हैं. उनकी कस्बे के रामलीला रोड पर तेल मिल की एक दुकान है.
जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को हत्या की सूचना दी. मकान में बुजुर्ग पति-पत्नी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी, एसपी ग्रामीण सोमेन्द्र मीणा फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे.