आगरा :जिलेके तेजतर्रार एसएसपी अमित पाठक गुरुवार दोपहर पर्यटक बनकर आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचे. लपकों की धरपकड़ और पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने के लिए एसएसपी कैंट स्टेशन पहुंचे. इससे पहले एसएसपी अमित पाठक साइकलिंग करके शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित थाना मलपुरा पहुंच गए. सुबह-सुबह एसएसपी को थाने में देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. एसएसपी अमित पाठक ने थाने के दस्तावेजों को चेक किया तो उन्हें तमाम कमियां मिलीं. जिस पर उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सुधार करें.
- आगरा एसएसपी लगातार दो दिन से साइकिल पर फिर एक्टिव हो गए हैं. एक दिन पहले वह डौकी थाने साइकलिंग करते हुए पहुंचे, जहां थानों में अनियमितता पर सुधार के निर्देश दिए.
- गुरुवार सुबह साइकिलिंग करके एसएसपी मलपुरा थाने पहुंचे. उन्होंने थाने के दस्तावेजों को चेक किया, जिसमें कई खामियां पाई गई.
- अधीनस्थों को आड़े हाथ लेते हुए एसएसपी ने सख्त लहजे में सही से काम करने का निर्देश दिया.
- खुले में कूड़ा जलाते देख एक व्यक्ति को फटकार लगाई.