उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जब साइकिल वाले साहब पहुंचे कैंट स्टेशन, प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप - ssp amit pathak

आगरा में एसएसपी अमित पाठक ने साइलिंग करते हुए आगरा छावनी स्टेशन समेत कई थानों के कार्यशैली का औचक निरीक्षण किया. जांच में खामी पाए जाने पर एसएसपी ने फटकार लगाई और सही से काम करने का आदेश दिया.

एसएसपी अमित पाठक

By

Published : May 17, 2019, 3:56 AM IST

आगरा :जिलेके तेजतर्रार एसएसपी अमित पाठक गुरुवार दोपहर पर्यटक बनकर आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचे. लपकों की धरपकड़ और पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देने के लिए एसएसपी कैंट स्टेशन पहुंचे. इससे पहले एसएसपी अमित पाठक साइकलिंग करके शहर से 20 किलोमीटर दूर स्थित थाना मलपुरा पहुंच गए. सुबह-सुबह एसएसपी को थाने में देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. एसएसपी अमित पाठक ने थाने के दस्तावेजों को चेक किया तो उन्हें तमाम कमियां मिलीं. जिस पर उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सुधार करें.

एसएसपी आगरा ने साइकिल से किया थानों का औचक निरीक्षण
  • आगरा एसएसपी लगातार दो दिन से साइकिल पर फिर एक्टिव हो गए हैं. एक दिन पहले वह डौकी थाने साइकलिंग करते हुए पहुंचे, जहां थानों में अनियमितता पर सुधार के निर्देश दिए.
  • गुरुवार सुबह साइकिलिंग करके एसएसपी मलपुरा थाने पहुंचे. उन्होंने थाने के दस्तावेजों को चेक किया, जिसमें कई खामियां पाई गई.
  • अधीनस्थों को आड़े हाथ लेते हुए एसएसपी ने सख्त लहजे में सही से काम करने का निर्देश दिया.
  • खुले में कूड़ा जलाते देख एक व्यक्ति को फटकार लगाई.

कैंप स्टेशन पर पहले से कुछ सुधार हुआ है. अतिक्रमण हटा दिए गए हैं, लेकिन अभी भी स्थाई अतिक्रमण हटाने में काम करना है. इसलिए सभी को सख्त निर्देश दिए हैं, कि अतिक्रमण न करें. जो भी अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही लपकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिस से आगरा आने वाला टूरिस्ट सुरक्षित और अच्छे माहौल में पर्यटक स्थलों को निहारे और यहां से अच्छी यादें अपने साथ लेकर जाएं.

एसएसपी अमित पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details