उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश - आत्महत्या की कोशिश

आगरा स्थित सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉक्टर परमजीत भारद्वाज ने गुरुवार की शाम को फांसी लगा कर जान देने की कोशिश की. डॉक्टर के फांसी लगा लेने की सूचना से SRN प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने डॉ. परमजीत को एसआरएन के आईसीयू में भर्ती कराया.

डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश.
डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश.

By

Published : Mar 26, 2021, 2:57 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 12:18 PM IST

आगराःसरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉक्टर परमजीत भारद्वाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉ. परमजीत को एसआरए के आईसीयू में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार डॉ. परमजीत के इस आत्मघाती कदम के पीछे अवसाद को समस्या बताई. डॉ. परमजीत काफी महीनों से बीमार भी थी. अवसाद ग्रस्त होने की वजह से ही डॉ. परमजीत ने जान देने की कोशिश की है.

मेडिसिन में परास्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं परमजीत

डॉ. परमजीत भारद्वाज मेडिसिन विभाग में परास्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. जो आगरा में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. डॉ. परमजीत हरीपर्वत क्षेत्र के जज कंपाउंड इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही हैं. यहीं उन्होंने जान देने की कोशिश की.

पति सैफई मेडिकल कॉलेज में हैं डॉक्टर

डॉ. परमजीत के पति सुनील भारद्वाज भी डॉक्टर हैं. जो इस वक्त इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर है. ऐसे में डॉ. परमजीत के द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम से परिजनों और साथी डॉक्टरों में शोक की लहर है.

हालात स्थिर

पुलिस की मानें तो एसआरएन की डॉक्टर परमजीत भारद्वाज की हालत काफी गंभीर है. इसको लेकर डॉ. के परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में अब पुलिस जांच में जुट गई है. इससे डॉक्टर के द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के सही कारणों का पता चल सके.

इसे भी पढ़ें- कई सालों से 'काले पानी' की सजा काट रहे यहां के लोग, कब मिलेगा समाधान

Last Updated : Mar 27, 2021, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details