आगराःसरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की छात्रा डॉक्टर परमजीत भारद्वाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉ. परमजीत को एसआरए के आईसीयू में भर्ती कराया. पुलिस के अनुसार डॉ. परमजीत के इस आत्मघाती कदम के पीछे अवसाद को समस्या बताई. डॉ. परमजीत काफी महीनों से बीमार भी थी. अवसाद ग्रस्त होने की वजह से ही डॉ. परमजीत ने जान देने की कोशिश की है.
मेडिसिन में परास्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं परमजीत
डॉ. परमजीत भारद्वाज मेडिसिन विभाग में परास्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. जो आगरा में रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. डॉ. परमजीत हरीपर्वत क्षेत्र के जज कंपाउंड इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही हैं. यहीं उन्होंने जान देने की कोशिश की.
पति सैफई मेडिकल कॉलेज में हैं डॉक्टर