उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: श्री कृष्ण की लीलाओं को पेंटिग में उकेर रहे कलाकार - मथुरा समाचार

यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन सीएम योगी करेंगे. प्रदेश के 115 से ज्यादा कलाकार भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व के साथ ही उनकी लीलाओं को कैनवास पर तूलिका के जरिए उकेर रहे हैं.

चित्रकला प्रदर्शनी

By

Published : Aug 25, 2019, 5:16 AM IST

मथुरा : श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन प्रदेश के मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर से 115 से ज्यादा कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. कलाकार भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व, उनकी लीलाओं को कैनवास पर तूलिका के जरिए बना रहे हैं. जिसे देखने के लिए लोग आ रहे हैं और उनकी पेंटिग की सराहना भी कर रहे हैं.

मथुरा में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन.

ईटीवी ने आए हुए कलाकारों से बात की -

कलाकार डाॅ. रामशब्द सिंह का कहना है कि मैंने अपनी पेंटिंग में बहुत सी लोक कलाओं को प्रदर्शित किया है. भगवान श्री कृष्ण लोगों के बहुत करीब हैं. इसलिए मैंने भगवान श्री कृष्ण और राधा की वह तस्वीर बनाई है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण और राधा के मिलन को दर्शाया है. जिसमें उन्हें अलग करना मुश्किल है. यह हमारे यहां गायी जाने वाली कजरी की थीम पर बनाई है.

कलाकार परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि इस प्रदर्शनी में अधिकतर पेंटिंग भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर बन रही हैं. उनके जन्म से पूर्व भारत की क्या स्थिति थी, किस तरह से उन्होंने लीलाएं की यह सब अपनी पेंटिंग में दिखाया है.

इसे भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : युवा कलाकार ने अनोखे अंदाज में दी जेटली को श्रद्धांजलि

कलाकार दिनेश प्रताप सिंह का कहना है कि मैंने कृष्ण और सुदामा चरित्र को अपनी पेंटिंग के जरिए चित्रित किया है. किस तरह से भगवान श्री कृष्ण से मिलने के लिए सुदामा जाते थे. भगवान श्री कृष्ण नंगे पैर आकर उनका स्वागत सत्कार करते हैं. यह सब मेरी पेंटिंग में झलक रहा है.

कलाकार दुर्जन सिंह राणा का कहना है कि मैंने अपनी पेंटिंग में यह दिखाया है कि किस तरह से भगवान श्री कृष्ण अपने सिर पर मोर का पंख धारण करते थे, लेकिन एक दिन भगवान श्री कृष्ण पंख धारण करना भूल जाते हैं तो मोर किस तरह से मोर पंख भगवान श्री कृष्ण के सिर पर धारण कर रहा है.

ललित कला की ओर से कलाकारों को प्रमोट करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. और यह कार्यक्रम भी उसी तरह से आयोजित किया गया है. इसमें हमने सभी वर्ग के कलाकारों को शामिल किया है. जिससे सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके.

- यशवंत सिंह राठौड़, सचिव, राज्य ललित कला अकादमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details