उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहोत्सव में नेत्रहीनों ने दी शानदार परफॉरमेंस, खूब बटोरी तालियां

आगरा में ताजमहोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर मुंबई के नेत्रहीनों के बैंड ने धूम मचा दी. उनकी इस शानदार परफॉरमेंस ने समारोह में खूब तालियां और सीटियां बटोरी.

जानकारी देते बैंड के निर्देशक

By

Published : Feb 25, 2019, 10:52 AM IST

आगरा :ताजनगरी में रविवार रात हुए ताजमहोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुती देने आए मुंबई के नेत्रहीनों के बैंड ने यहां धूम मचा दी. साल 2005 में शुरु हुए इस बैंड ने ताजमहोत्सव में खूब तालियां और सीटियां बटोरी.

जानकारी देते बैंड के निर्देशक

यही नहीं, लोग बैंड के गानों पर थिरकते भी नजर आए. वहीं, बैंड ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की. नेत्रहीनों के इस बैंड के बारे में बात करते हुए बैंड के निर्देशक केवल और दीपक ने बताया कि केवल ने अकेले इसकी शुरुआत की थी. मगर बाद में दीपक भी उनके साथ हो गए.

केवल और दीपक ने आगे बताया कि शुरुआत में कई दिक्कतें आई. मगर वो दोनों एक दूसरे को संभालते रहे. अगर एक उदास होता था तो दूसरा सहारा देता था. उन्होंने ये भी बताया कि बैंड की कोर कमेटी में सभी चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं.

केवल और दीपक ने आगे बताया कि बैंड कभी किसी को सहानुभूति के लिए शामिल नहीं करता है. साल में एक बार ऑडिशन के जरिये अच्छी प्रतिभाएं चुनी जाती हैं. इसी कारण से आज बैंड में 60 सदस्य हैं.

उन्होंने बताया कि यूं तो तमाम जगह परफार्मेंस कर चुके हैं लेकिन बैंड का सपना है कि वो शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के सामने परफार्मेंस दें.

उन्होंने राजस्थान में आयोजित शो को यादगार बताया. बैंड में परफार्मेंस के समय भले ही पब्लिक दिखाई नहीं देती है. मगर गानों से उनमें जोश भर जाता है. दर्शक जब सीटियां और तालियां बजाते हैं तो उन्हें पता चल जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details