आगरा :ताजनगरी में रविवार रात हुए ताजमहोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर प्रस्तुती देने आए मुंबई के नेत्रहीनों के बैंड ने यहां धूम मचा दी. साल 2005 में शुरु हुए इस बैंड ने ताजमहोत्सव में खूब तालियां और सीटियां बटोरी.
यही नहीं, लोग बैंड के गानों पर थिरकते भी नजर आए. वहीं, बैंड ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की. नेत्रहीनों के इस बैंड के बारे में बात करते हुए बैंड के निर्देशक केवल और दीपक ने बताया कि केवल ने अकेले इसकी शुरुआत की थी. मगर बाद में दीपक भी उनके साथ हो गए.
केवल और दीपक ने आगे बताया कि शुरुआत में कई दिक्कतें आई. मगर वो दोनों एक दूसरे को संभालते रहे. अगर एक उदास होता था तो दूसरा सहारा देता था. उन्होंने ये भी बताया कि बैंड की कोर कमेटी में सभी चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं.