आगराःआगरा किला लखनऊ स्पेशल ट्रेन अब हर दिन चलेगी. रेलवे की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसके मुताबिक, आगरा फोर्ट से लखनऊ तक चलने वाली 'आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल' आगामी एक अक्टूबर से अगले आदेश तक सुबह 5.45 बजे रवाना होगी. जो लखनऊ जंक्शन पर 11:44 बजे पहुंचेगी.
आगरा फोर्ट से लखनऊ के बीच रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया रूट प्लान - आगरा किला स्पेशल
आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से अगले आदेश तक रोजाना रवाना होगी. इसके संबध में रेलवे विभाग ने आदेश जारी किया है. यह ट्रेन आगरा किला से सुबह 5:45 बजे रवाना होगी.
![आगरा फोर्ट से लखनऊ के बीच रोजाना चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया रूट प्लान etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:55:39:1601396739-up-agr-03-agra-fort-locknow-special-root-chart-photo-7203925-29092020213832-2909f-1601395712-1062.jpg)
आगरा मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा किला लखनऊ स्पेशल को अगले आदेश तक विस्तारित किया गया है. इस ट्रेन में श्रेणी सीसी और स्लीपर है. आगरा फोर्ट से सुबह ट्रेन रवाना होगी, जो लखनऊ जंक्शन पर 11:44 बजे पहुंचेगी. वहां से फिर अपराह्न 15:55 बजे चलेगी और आगरा फोर्ट स्टेशन पर रात 21:55 बजे पहुंचेगी.
यहां रहेगा ठहराव
आगरा किला लखनऊ स्पेशल ट्रेन आगरा फोर्ट से चलकर लखनऊ तक कई स्टेशन पर रुकेगी. जिसमें यमुना ब्रिज स्टेशन, टूंडला स्टेशन, फिरोजाबाद स्टेशन, शिकोहाबाद स्टेशन, इटावा स्टेशन, भरथना स्टेशन, फफूद स्टेशन, झींझक स्टेशन, रूरा स्टेशन, पनकी स्टेशन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन, उन्नाव स्टेशन और लखनऊ जंक्शन स्टेशन शामिल है.