आगरा: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण और गर्मी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार हो गई है. एसएसपी बबलू कुमार ने सभी सिपाहियों के लिए विशेष किट का इंतजाम किया है. किट पहनने के बाद पुलिसकर्मी गर्मी में भी बीमारी का शिकार नहीं होंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण से भी अपना बचाव कर सकेंगे.
बता दें कि आगरा पुलिस के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था संभालने के कारण सबसे आगे पुलिस को रहना होता है. पुलिस को सभी तरह के लोगों के संपर्क में आना पड़ता है. साथ ही इस समय पारा 48 से 50 तक पहुंच रहा है. दिन में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मियों को पानी की कमी की दिक्कत हो रही है. कई पुलिसकर्मियों को डिहाइड्रेशन की दिक्कत भी आई है.