उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पा संचालक ने महिला कर्मचारी को ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज - स्पा संचालक ने महिला कर्मचारी से किया दुष्कर्म

यूपी के आगरा में एक स्पा सेंटर संचालक पर उसकी कर्मचारी ने दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ रेप सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोमा स्पा सेंटर आगरा.
आरोमा स्पा सेंटर आगरा.

By

Published : Jun 23, 2021, 10:08 PM IST

आगरा: जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक स्पा सेंटर संचालक पर उसकी कर्मचारी ने दुष्कर्म और अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद नौकरी करने पहुंची एक युवती की अश्लील तस्वीरें खींचकर स्पा सेंटर मालिक ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. पीड़िता की शिकायत पर ताजगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कमलानगर थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने बताया कि वह लॉकडाउन में आई आर्थिक तंगी के चलते नौकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसकी एक मित्र ने उसकी नौकरी ब्यूटी पार्लर में काम करने के नाम पर ताजगंज स्थित आरोमा स्पा सेंटर में लगवा दी. पीड़िता ने बताया कि दो तीन दिन तक तो सब सही चला, लेकिन एक दिन स्पा सेंटर मालिक रिंकू ने उसे अकेले में दबोचकर दुष्कर्म को अंजाम दिया और अश्लील फोटो ले लिए. इसके बाद आरोपी रिंकू ने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया. पीड़िता फोटो वायरल के डर से उसकी हर बात मानती रही. एक दिन आरोपी रिंकू ने पीड़िता को ग्राहकों को भी खुश करने के लिए दबाव बनाया, जिसका पीड़िता ने विरोध कर दिया और नौकरी छोड़ दी. इसके बाद आक्रोशित आरोपी रिंकू ने पीड़िता के अश्लील फोटो वायरल कर दिए. पीड़िता ने अब इस मामले में थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़िता का कहना है कि उसके पति की मौत हो जाने के बाद दो बेटियों को पालने के लिए नौकरी करना उसकी मजबूरी है. आरोपी उसके फोटो वायरल करने, उसे और उसकी बेटियों को मारने की धमकी देता था. जिसके कारण वह आरोपी रिंकू की बात मान लेती थी. लेकिन जब पानी सर से ऊपर चला गया तो उसने स्पा से नौकरी छोड़ दी, जिससे आरोपी रिंकू काफी नाराज था.

इस पूरे मामले को लेकर थाना ताजगंज प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details