आगरा:समाजवादी पार्टी की ओर से सूरसदन में किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने जमकर योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योगी सरकार अब नहीं चलेगी. बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है. इसलिए सपा अब किसानों की बिजली की समस्या के साथ ही जन समस्याओं को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय का घेराव करेगी. वहीं, सम्मेलन में अचानक बिजली गुल होने पर सपाइयों ने जमकर सड़क पर हंगामा किया. जब बिजली आई तब दोबारा से फिर सम्मेलन शुरू हुआ था.
आगरा में समाजवादी पार्टी की ओर से किसानों की बिजली की समस्या के साथ ही अन्य जन समस्याओं को लेकर सूर सदन में किसान सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें जिले भर से सैकड़ों की संख्या में किसान और युवा शामिल हुए. किसान सम्मेलन में सूर सदन सभागार खचाखच भर गया था. डीवीवीएनएल मुख्यालय का करेंगे घेराव पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल ने बताया कि किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. लगातार किसानों के रिकवरी निकाली जा रही है. इतना ही नहीं प्रति हॉर्स पावर बिजली कनेक्शन पर ₹20 बढ़ा दिए गए हैं. किसानों के नए नलकूप के कनेक्शन पर 18% की जीएसटी भी लगा दी गई है. बकाया बिल पर भी सरकार जीएसटी वसूल रही है. जिस किसान को पहले 1000 रुपए देने होते थे. अब उसे 1180 रुपए देने पड़ रहे हैं. इसी तरह से घरेलू बिल में भी जीएसटी लोगों को देना पड़ रहा है. सपा किसानों के साथ है. हम बढ़ी बिजली की दरों और किसानों की समस्याओं को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय का घेराव करेंगे. सपा किसानों के साथ है.