उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: बढ़ते अपराधों को लेकर सपाईयों ने दिया ज्ञापन - आगरा समाचार

उत्तर प्रदेश में आए दिन घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जारी है. इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आगरा जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ताओंं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम प्रभु नारायण सिंह को सौंपा.

ज्ञापन सौंपते सपा के कार्यकर्ता.
ज्ञापन सौंपते सपा के कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 20, 2020, 11:47 AM IST

आगरा:समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम प्रभु एन सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

आगरा जिला मुख्यालय पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर करीब 3 दर्जन से अधिक सपा कार्यकर्ता पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन आगरा के डीएम को सौंपा. इस दौरान सपाइयों ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. यह सरकार कानून व्यवस्था पर नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में अपराधों का ग्राफ 14.3 प्रतिशत है. जबकि अपराधों के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है.

इस दौरान सपा के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आगरा जिले में सर्वाधिक असुरक्षित महिलाएं एवं बच्चियां है, भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था फेल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है. चारों तरफ भय और आतंक का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details