आगरा:जनपद में पार्षद की टिकट को लेकर छिड़ी 'रार' थम नहीं रही है. एक ओर प्रत्याशी की लिस्ट में नाम होने और पार्टी का बी फार्म नहीं दिए जाने पर पूर्व विधायक की पुत्रवधु ने भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, भाजपा की टिकट पर वार्ड 40 से नामांकन करने वाले हिस्ट्रीशीटर रवि दिवाकर को लेकर अब सपा ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सपा का कहना है कि, भाजपा का चाल और चरित्र अब सबके सामने है. भाजपा की अंदरूनी राजनीति का शिकार कई भाजपाई हमारे संपर्क में हैं. जो हमारे पार्षद और महापौर पद के उम्मीदवार को जिताने में लग गए हैं.
सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने भाजपा को खेरा शाहगंज थाना के बहुचर्चित शैल कुंद्रा हत्याकांड में आरोपी रहे हिस्ट्रीशीटर रवि दिवाकर को भाजपा ने नगर निगम के वार्ड 40 से प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, यह दुस्साहसिक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. फिर भी, गवाह न मिलने पर इस मामले में रवि दिवाकर का नाम हट गया था. हिस्ट्रीशीटर रवि दिवाकर ने वार्ड 40 से नामांकन भी कर दिया है. मगर, भाजपा में खलबली मची हुई है. भले ही भाजपा ने जांच की कमेटी बना दी है. मगर, अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने हिस्ट्रीशीटर पार्षद प्रत्याशी को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. हिस्ट्रीशीटर बना भाजपा प्रत्याशी सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि, आगरा में चर्चित हत्याकांड में शामिल हिस्ट्रीशीटर का नाम थाना के हिस्ट्रीशीटर बोर्ड पर अंकित है. फिर भी भाजपा ने उसे पार्षद का टिकट दिया गया है. यह भाजपा का चाल चरित्र है. एक तरफ बयानबाजी करती है. दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर को टिकट देकर हिस्ट्रीशीटर का धन बल बढ़ाने का काम बीजेपी कर रही है. महानगर अध्यक्ष की प्रदेश अध्यक्ष से शिकायत:एत्मादपुर विधनसभा से 5 बार विधायक रहे चंद्रभान मौर्य की पुत्रवधू मिथिलेश मौर्य ने भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि, भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की सूची में वार्ड 25 से मेरा नाम था.एक कैबिनेट मंत्री के दबाव में फॉर्म बी मुझे नहीं दिया. जिससे मैंने निर्दलीय चर्चा भरा है. जबकि, घोषित प्रत्याशी की टिकट काटकर छेड़खानी और महिला उत्पीड़न के आरोपी की पत्नी सको टिकट दिया है. इस पर मिथलेश मौर्य ने महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष की चिट्ठी लिखी है. इसके साथ ही महापौर की टिकट मांगने वाली गुंजन राजौरा के बीजेपी पदाधिकारी पिता ने भी महानगर अध्यक्ष भानु महाजन की खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट किया है. हिस्ट्रीशीटर बना भाजपा प्रत्याशी हमारे साथ भाजपाई कर रहे मेहनत:सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने भाजपा में चल रही अंदरूनी राजनीति पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी के नेता पर बी फार्म छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है. भाजपा में कार्यकता बगाबत पर हैं. कई कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी को सहयोग कर रहे हैं. वह लगातार हमारे सम्पर्क में हैं.