उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः समाजवादी छात्र सभा के प्रदर्शनकारियों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण - agra news

डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मांगों के समर्थन में सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों ने काले झंडे दिखाए थे. इस मामले में गुरुवार को सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

अमित यादव.

By

Published : Nov 1, 2019, 8:36 AM IST

आगराः बीते 11 अक्टूबर को आगरा के डॉ. भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के समाप्त होने के बाद छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सीएम और राज्यपाल के काफिले को काला झंडा दिखाया था. इस प्रकरण में गंभीर धाराओं में नामजद सपा छात्रसभा के पदाधिकारियों ने दीपावली उत्सव खत्म होने के बाद आज न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

पदाधिकारियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया.

पढ़ें- चार इनामी सहित 28 नक्सलियों ने किया समर्पण

गुरुवार सुबह छात्रसभा के अमित यादव और नदीम के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर इकट्ठा होकर नारेबाजी की. इसके बाद सभी इकट्ठा होकर न्यायालय परिसर में पहुंचे. सीजेएम कोर्ट में नदीम और अमित यादव ने समर्पण किया. इस दौरान उन्होंने जेल से रिहा होते ही आगे बड़ा आंदोलन करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details