आगरा:सोमवार सुबह तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर एत्मादपुर के झरना नाले के पास हुए बस हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस का माहौल रोजाना से सैकड़ों गुना ज्यादा गमगीन हो गया. हादसे के बाद मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक के संज्ञान लेने के बाद प्रशासन भी कोई कोताही नहीं बरत रहा है. स्थानीय सांसद एसपी सिंह बघेल, जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार समेत तमाम अधिकारी यहां खुद मौजूद रहे.
आगरा: एसपी सिंह बघेल पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद दोपहर को पोस्टमार्टम हाउस में एक साथ 29 शव पहुंचा. इससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय सांसद एसपी सिंह बघेल ने भी यहां पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की.
मृतकों के परिजनों से मिलते सांसद एसपी सिंह बघेल.
उमड़ पड़ा दु:ख और सांत्वना का पहाड़-
- सोमवार दोपहर करीब एक बजे के लगभग हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर एक साथ 29 शव पहुंचे.
- शवों के पहुंचने के बाद यहां का माहौल बदल गया.
- पोस्टमार्टम हाउस के आस-पास मृतकों के परिजनों की भीड़ लग गई.
- लोगों का करुण क्रंदन सुन कर हर किसी के दिल में दु:ख और सांत्वना का तूफान उमड़ रहा था.
- मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने सांसद एसपी सिंह बघेल मौके पर पहुंचे.
एसपी सिंह बघेल से लोगों ने जब पोस्टमार्टम में देरी की शिकायत की तो उन्होंने तत्काल सीएमओ मुकेश वत्स और जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार को मौके पर बुला लिया. सीएमओ ने तत्काल पोस्टमार्टम होने की बात कही .जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने एम्बुलेंस चालकों को प्रशासन की तरफ से पेमेंट करवाया और सभी शवों को मुफ्त घर तक भिजवाने की व्यवस्था करवाई.