आगरा :केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के जयकारे वाले बयान पर पलटवार किया है. मंगलवार की शाम ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे लिए गंगा मैया की जय और यमुना मैया की जय बोलना गर्व की बात है. मुझे शर्म इस बात पर आ रही है कि इतने महत्वपूर्ण पद पर वह रह चुके हैं, इसके बावजूद ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. जिस पार्टी ने उन्हें भेजा, उस पर भी तरस आ रहा है. कुछ लोग मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए ही गर्वनर बनाए गए थे. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के अलग होते हैं.
हिंदुओं पर दिया था विवादित बयान :बता दें कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी ने 20 अगस्त को एक कार्यक्रम में हिंदुओं को लेकर विवादित बयान दिया था. कहा था कि, कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं. जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की बोलते हैं. यह बड़े शर्म की बात है. ऐसे लोगों को डूब मरना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे निकालना चाहती है तो निकाल दे, लेकिन, पार्टी दफ्तर में मूर्तियां बिठाना डूब मरने जैसा है. नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं. गंगा मैया की जय बोलते हैं. गर्व से कहो मैं हिंदू हैं. पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बैठाते हैं. ये शर्मनाक बात है.
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान :इस बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पलटवार किया. कहा कि मुझे तरस आ रहा है कि, पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी जैसे को कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए गर्वनर बनाया. हाथी के दांत खाने के और होते है, और दिखाने के और होते हैं. जब संवैधानिक पद के बैठे थे तो मुखौटे की जिंदगी जी रहे थे, वहां से हटते ही अपना असली चेहरा दिखा दिया है. यह बयान भारत की सभ्यता, संस्कृति, धर्म, आध्यात्म के साथ ही हमारी गंगा मां, यमनुा मां और नर्मदा मां के खिलाफ है. यह हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान है.