उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देकर पैदल यात्रा में पहुंचे सपा के महानगर अध्यक्ष - सपा जिला अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार

यूपी के आगरा में किसानों ने बात करने जाते समय सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. जिसके बाद सपा के महानगर अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं समेत पुलिस को चकमा देकर वह मोहम्मदपुर गांव पहुंच गए. वहां उन्होंने किसानों को समर्थन देने का वादा किया.

किसानों से बात करते सपा कार्यकर्ता.
किसानों से बात करते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Dec 10, 2020, 2:23 PM IST

आगरा: किसान आंदोलन के समर्थन में सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार अपने आवास से शास्त्रीपुरम के पास के ग्रामीण इलाकों में किसानों से बात करने जा रहे थे. वाजिद निसार पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए तो तत्काल पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस को चकमा देकर वह मोहम्मदपुर गांव पहुंच गए, जहां उन्होंने किसानों को समर्थन देने का वादा किया.

जानकारी देते सपा जिला अध्यक्ष.

पुलिस को चकमा देकर सपा कार्यकर्ता रवाना
दरअसल किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में चलाए जा रहे हैं आंदोलन का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन करने का आह्वान किया था. उन्होंने प्रदेश के सभी जिले के कार्यकर्ताओं को किसानों से बात करने और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का निर्देश दिया था. इसके बाद आगरा से सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने गुरुवार सुबह शास्त्रीपुरम से किसानों के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल यात्रा निकालने का आह्वान किया. सपा के कार्यकर्ता गुरुवार को पैदल यात्रा के लिए रवाना होने लगे, उसी समय पुलिस ने आकर सपा के महानगर अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. वाजिद निसार ने पुलिस को चकमा दे दिया और अपने कई कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्रीपुरम के पास स्थित मोहम्मदपुर गांव पहुंच गए. जहां पर किसानों को अखिलेश यादव द्वारा समर्थन दिए जाने का वादा किया गया.

चौधरी वाजिद निसार ने बताया कि बीजेपी की तानाशाही सरकार में जो काला कानून देश के अन्नदाता के लिए बनाया गया है, ऐसे कानून को उखाड़ फेंकने का वह काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ तन मन धन से लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details