आगरा: पर्यटकों को फीलगुड कराने के उद्देश्य से आगरा पुलिस ने बुधवार को ताजमहल के आसपास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान सूचना लीक हो जाने के चलते पुलिस को ज्यादा अतिक्रमण नहीं मिला पर एसपी सिटी ने दुकानदारों को सख्त नसीहत दी है. साथ ही यह भी कहा कि पर्यटकों को आराम से ताजमहल का दीदार करने के लिए पुलिस से जो हो सकता है. वो सब पुलिस प्राथमिकता से कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
- एसपी सिटी बोत्रे रोहन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सीओ ताज सुरक्षा, सीओ सदर और भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया.
- यह अभियान ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग से लेकर ताजमहल पूर्वी गेट तक चलाया गया.
- इस दौरान पुलिस को कुष्ठ आश्रम के बाहर अवैध दुकान लगी दिखाई दीं और जगह-जगह गाड़ियां पार्क दिखाई दीं.
- गाड़ियों और अवैध दुकानों का चालान किया गया.
- इसके साथ ही एक कार के स्वामी के न मिलने पर उसे क्रेन से उठा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया.