उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ताजमहल के पास चला अतिक्रमण हटाने का अभियान - sp city agra

उत्तर प्रदेश के आगरा में पर्यटक ताजमहल का अच्छे से दीदार कर सकें इसके लिए आगरा पुलिस ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान एसपी सिटी ने कहा कि पुलिस प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

etv bharat
ताजमहल के पास चला अतिक्रमण अभियान

By

Published : Dec 4, 2019, 6:55 PM IST

आगरा: पर्यटकों को फीलगुड कराने के उद्देश्य से आगरा पुलिस ने बुधवार को ताजमहल के आसपास अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान सूचना लीक हो जाने के चलते पुलिस को ज्यादा अतिक्रमण नहीं मिला पर एसपी सिटी ने दुकानदारों को सख्त नसीहत दी है. साथ ही यह भी कहा कि पर्यटकों को आराम से ताजमहल का दीदार करने के लिए पुलिस से जो हो सकता है. वो सब पुलिस प्राथमिकता से कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

  • एसपी सिटी बोत्रे रोहन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को सीओ ताज सुरक्षा, सीओ सदर और भारी पुलिसबल के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया.
  • यह अभियान ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग से लेकर ताजमहल पूर्वी गेट तक चलाया गया.
  • इस दौरान पुलिस को कुष्ठ आश्रम के बाहर अवैध दुकान लगी दिखाई दीं और जगह-जगह गाड़ियां पार्क दिखाई दीं.
  • गाड़ियों और अवैध दुकानों का चालान किया गया.
  • इसके साथ ही एक कार के स्वामी के न मिलने पर उसे क्रेन से उठा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया.

एसपी सिटी का कहना है कि पब्लिक को आराम से ताजमहल का दीदार करने के लिए पुलिस से जो हो सकता है. वो सब पुलिस प्राथमिकता से कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें-आगरा: ताज की सुरक्षा में सेंध, मुख्य गुम्बद के ऊपर से उड़ा ड्रोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details