उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव 20 अप्रैल को आएंगे आगरा, भीम नगरी हादसे में घायल पूर्व मंत्री से करेंगे मुलाकात - agra latest news

सपा मुखिया अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं. वे भीम नगरी हादसे में घायल पूर्व मंत्री व भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजयशील गौतम के आवास पर जाएंगे.

etv bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : Apr 19, 2022, 3:29 PM IST

आगारा :समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव बुधवार शाम आगरा आ रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अखिलेश यादव भीम नगरी हादसे में घायल पूर्व मंत्री व भीमनगरी अध्यक्ष अजयशील गौतम के आवास भी जाएंगे. यहां उनसे मिलेंगे और उनका हाल जानेंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव

दरअसल, 15 अप्रैल को भीमनगरी समारोह में हादसा हुआ था. तेज आंधी आने की वजह से लाइट स्टैंड मंच पर गिर गया. इस हादसे में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल बाल-बाल बच गए. वहीं, हादसे में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए जबकि राजू प्रधान की मौत हो गई. हादसे में ही पूर्व मंत्री व भीमनगरी आयोजन समिति के अध्यक्ष अजयशील गौतम भी घायल हो गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भीमनगरी हादसे में मृतक राजू प्रधान की मौत पर शोक जताया था.

पढ़ेंः योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी, अब आगरा, मथुरा और प्रयागराज में बनेंगे हेलीपोर्ट

सपा जिला मीडिया प्रभारी गौरव यादव ने बताया कि अखिलेश यादव के आगरा आगमन का कार्यक्रम ​आया है. सपा मुखिया बुधवार शाम करीब पांच बजे सैफई से आगरा पहुंचेंगे. सबसे पहले भीनगरी आयोजन समिति अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजयशील गौतम के आवास नगला पद्मा जाएंगे. वहां उनसे मुलाकात करेंगे. इसके बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से करीब सात बजे सपा मुखिया सैफई के लिए प्रस्थान करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details