आगरा:इरादत नगर निवासी ग्याप्रसाद का पुरा निवासी 66 वर्षीय किसान रामबाबू की हत्या कर दी गयी. किसान की हत्या उसके बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की है. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है.
आगरा में लाइसेंसी बंदूक से पिता की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक किसान के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर अपने पिता की जान ले ली. मामला इरादतनगर के ग्याप्रसाद का पुरा का है. पुलिस ने आरोपी बेटे की तलाश में दबिश तेज कर दी है.
घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है. मृतक के दूसरे बेटे राजवीर ने पुलिस को बताया कि पिता रामबाबू किसान हैं. उनके नाम लाइसेंसी बंदूक है. छोटा भाई मुकेश शनिवार को बंदूक और कारतूस लेकर घर से निकल गया. जब यह जानकारी हुई तो राजवीर और रामबाबू उसकी तलाश में जुट गए. सभी मुकेश की तलाश में राजस्थान सीमा के पास स्थित गांव भरभूजा पुरा के पास पहुंचे, जहां पर उन्हें मुकेश दिख गया.
रामबाबू और राजवीर ने मुकेश को आवाज देकर रोका और उससे बंदूक वापस मांगी. इस पर मुकेश ने बंदूक से पिता रामबाबू को गाेली मार दी. गोली लगते ही रामबाबू नीचे गिर पड़े. उनके नीचे गिरते ही मुकेश बंदूक लेकर पैदल भाग गया. भाइयों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उन पर भी बंदूक तान दी और गोली मारने की धमकी दी. घायल रामबाबू को परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे की पत्नी की हाल ही में मौत हुई है. आरोपी बंदूक और कारतूस लेकर फरार है.