आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. जिले में शुक्रवार देर रात तक दो गर्भवती सहित छह नए कोरोना संक्रमित मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या 843 हो गई. डीएम ने दो और कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि की है, जिससे जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 30 हो गया है. वहीं एक कारोबारी के कोरोना संक्रमित होने से उसकी वृद्ध मां की सदमे से मौत हो गई.
सदमे में मां ने तोड़ा दम
कमला नगर निवासी जूता कारोबारी और उसकी 70 वर्षीय मां की तबीयत कई दिनों से खराब थी. दोनों को सांस लेने में दिक्कत थी. इस पर मां-बेटे ने कोरोना की जांच के लिए 18 मई को एसएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल दिया था. जांच रिपोर्ट में जूता कारोबारी कोरोना पॉजिटिव आया, लेकिन उसकी मां की रिपोर्ट निगेटिव आई. बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने से वृद्ध मां को गहरा सदमा लगा और तबीयत ज्यादा खराब हो गई. वृद्ध मां की हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया.
पूर्व विधायक के नर्सिंग होम में मरीज भर्ती पर रोक