उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, बेटे की मौत - आगरा सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा के जगनेर में एक निजी बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. हादसे में पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को घायल अवस्था में आगरा रेफर कर दिया गया है.

निजी बस ने पिता-पुत्र को रौंदा.
निजी बस ने पिता-पुत्र को रौंदा.

By

Published : Feb 23, 2021, 6:43 PM IST

आगरा: थाना जगनेर क्षेत्र में मंलवार को नेशनल हाईवे-123 पर एक निजी बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया. हादसे में पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चालक और परिचालक बस को छोड़कर भाग गए. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एंबुलेस से आगरा भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर चोर गैंग का खुलासा, बंदायू का ग्राम प्रधान भी गिरफ्तार

सरेंधी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे NH-123 पर सरेंधी के पास हुआ. युवक प्रशांत(20) अपने पिता किशन सिंह(60) के साथ बाइक से धौलपुर की ओर जा रहा था. सरेंधी के पास नेशनल हाईवे पर सामने से आ रही सवारियों से भरी प्राइवेट बस ने उन्हें रौंद दिया. हादसे में दोनों के सिर में गंभीर चोटें आईं. सिर से काफी खून बहने के कारण प्रशांत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि किशन सिंह बेहोश हो गए.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में बालू से भरा ट्रक पलटा, 2 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

हादसे के बाद बस का चालक और परिचालक दोनों बस को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए. पुलिस बस को कब्जे में लेकर चालक और परिचालक का पता लगाने में जुट गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशन सिंह को एंबुलेंस से आगरा भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details