उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर - Coaching Director and Teacher

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षाओं में पूरी सतर्कता और सख्ती बरतता है, फिरभी सॉल्वर गैंग परीक्षा में सेंध लगाने में कामयाब रहते हैं. ताजा मामला आगरा का है जहां के परीक्षा केंद्रों से पुलिस ने दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया.

etvbharat
पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर

By

Published : Dec 22, 2020, 6:43 PM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में पुलिस द्वारा पूरी सतर्कता और सख्ती बरतने के बावजूद भी सॉल्वर गैंग परीक्षा में सेंध लगाने में कामयाब रहा. आगरा में दो दिवसीय 19 और 20 दिसंबर को 30 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. वहीं 20 दिसंबर को एत्माद्दौला थाने के टेढ़ी बगिया स्थित दो परीक्षा केंद्रों से पुलिस ने दो सॉल्वर को गिरफ्तार किया.


पकड़ा गया सॉल्वर विष्णु शर्मा निवासी थाना नौझील मथुरा का था. विष्णु ने पूछताछ में बताया कि अलीगढ़ के कोचिंग संचालक संदीप कुमार और शिक्षक योगेश राणा ने उसे दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा देने के लिए दो लाख रुपए का लालच दिया था. पुलिस ने विष्णु शर्मा की निशानदेही पर कोचिंग संचालक और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ-साथ सॉल्वर का फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी इंटरनेट साइबर कैफे के संचालक धर्मेंद्र निवासी खैर अलीगढ़ को भी गिरफ्तार किया गया है.

सॉल्वर विष्णु शर्मा को कोचिंग संचालक और शिक्षक ने अभ्यर्थी राजेश शर्मा की जगह पर परीक्षा देने भेजा था वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि इन्होंने किसी और परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर भेजा था या नहीं.

दूसरी ओर एत्माद्दौला पुलिस ने रविवार को पहली पाली में भी जगदंबा इंटर कॉलेज से सॉल्वर दीपेश उर्फ सूरज निवासी इगलास अलीगढ़ को गिरफ्तार किया है. वह टूंडला के अभ्यर्थी कमल किशोर की जगह पर पेपर देने आया था. जब सॉल्वर दीपेश का फोटो प्रवेश पत्र से मिलान नहीं खाया तो पुलिस ने उसका गांव पूछा जिस पर वह अपने गांव का नाम नहीं बता पाया तब पुलिस ने शक होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details