आगरा: ताज नगरी के ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत भांडई निवासी धीरेंद्र सिंह सेना में जवान है. मंगलवार को एक सड़क हादसे में धीरेंद्र की मौत हो गई. इस समय धीरेंद्र सिंह की तैनाती 18 जाट रेजीमेंट पल्ला वाला जम्मू-कश्मीर में थी. दरअसल, पत्नी पूजा पिछले काफी सालों से धीरेंद्र से करवा चौथ पर घर आने की विनती करती थी. इस बार फौजी धीरेंद्र सिंह को छुट्टियां मिल गईं. वह चार अक्टूबर को छुट्टी लेकर गांव आ गए थे. 6 नवंबर को धीरेंद्र को वापस ड्यूटी पर जाना था. 5 नवंबर को करवा चौथ है. फौजी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
चाहर वाटी क्षेत्र कई दशकों से देता आ रहा सेना में सेवा
आगरा का चाहर वाटी क्षेत्र कई दशकों से सेना में देश के लिए सेवा देता आ रहा है. समय-समय पर देश के लिए यहां के नौजवानों ने सेना में शहादत भी दी है. वहीं ग्वालियर रोड स्थित ग्राम पंचायत भांडई निवासी 36 वर्षीय धीरेंद्र सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह की राजस्थान के कुम्मेर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. धीरेंद्र सिंह का उनके पैतृक गांव भांडई में अंतिम संस्कार किया गया. हजारों ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. पिता भूपेंद्र सिंह रिटायर फौजी हैं. उन्होंने बताया है कि देश सेवा के लिए उन्होंने अपने बेटे धीरेंद्र को भी सेना में 1 अगस्त 2005 को बरेली से भर्ती कराया था. वह 18 जाट रेजीमेंट यूनिट में तैनात था और वर्तमान में उनकी तैनाती पल्ला वाला जम्मू-कश्मीर थी.