आगरा : जनपद में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ ऑक्सीजन की किल्लत भी बढ़ने लगी है. प्रशासन द्वारा जारी कंट्रोल रूम का नंबर दिन-रात व्यस्त रहने लगा है, जिससे मरीजों के तीमारदारों की समय पर मदद नहीं हो पा रही. ऐसे में समाजसेवी नरेश पारस जिले के सभी ऑक्सीजन प्लांट की जानकारी एकत्रित कर प्लांट के मालिकों के नंबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उनके इस प्रयास से अब तक कई लोगों की जान बच चुकी है. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए नरेश पारस के पास सिर्फ आगरा ही नहीं, आसपास के जिलों और विदेशों से भी फोन आने लगे हैं.
बोदला निवासी निर्मला शर्मा सोशल वर्कर हैं. निर्मला के मुताबिक, उनके सोशल मीडिया ग्रुप में किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी. सरकारी नंबर पर लगातार फोन करने के बाद भी कोई मदद नहीं मिली. तब उन्होंने सोशल मीडिया पर नरेश पारस का मैसेज देखा और उन्हें फोन किया. इसके बाद नजदीकी शास्त्रीपुरम स्थित प्लांट पर जाकर तीमारदार को ऑक्सीजन सिलेंडर उप्लब्ध कराया. निर्मला शर्मा बताती हैं कि ऐसी महामारी के वक्त में तीमारदार वैसे ही परेशान होते हैं, ऊपर से प्रशासन द्वारा जारी किया गया नंबर दिनभर व्यस्त रहता है. निर्मला ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हमने नरेश पारस की सहायता ली. नरेश पारस की यह पहल काफी अच्छी है.
भाई को ऑक्सीजन की जरूरत, नरेश पारस से किया संपर्क
शाहगंज के रहने वाले अली हैदर के भाई को भी ऑक्सीजन की जरूरत थी. उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि उस वक्त वह कहां से अपने भाई के लिए ऑक्सीजन का सिलेंडर उपलब्ध कराएं. ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया पर जानकारी हुई और नरेश पारस से संपर्क किया. उन्होंने नरेश पारस से प्लांट की जानकारी ली और वहां जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर लिया, जिससे उनके भाई की जान बच सकी. भाई के ठीक होते ही अली ने नरेश पारस को मैसेज कर धन्यवाद दिया. वहीं, जनपद मथुरा निवासी तनुष अग्रवाल ने बताया कि नरेश पारस से उनकी पहले से ही दोस्ती है. जब उनके मित्रों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो मथुरा से उन्होंने आगरा में नरेश पारस को कॉल किया और उनसे ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी ली.