आगरा: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद में थाना शमसाबाद, थाना फतेहाबाद, थाना डौकी, थाना निबोहरा में पुलिस की टीमें लोगों को जागरूक कर रही हैं. वहीं पुलिस कर्मियों के बचाव की दृष्टि से समाजसेवी सुनील सिकरवार ने गुरुवार को शमसाबाद के विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटॉयज, ग्लव्स वितरित किए.
आगरा: समाजसेवी ने पुलिसकर्मियों को बांटे मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स - समाजसेवी
उत्तर प्रदेश आगरा में समाजसेवी सुनील सिकरवार ने पुलिसकर्मियों में मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स वितरित किया. साथ ही पुलिस कर्मचारियों के कार्य की सराहना की.
विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद के ब्लाक शमसाबाद की ग्राम पंचायत सिकतरा के प्रधानपुत्र सुनील सिकरवार ने शमसाबाद के गांधी चौराहा पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को मास्क, सैनिटॉइजर, ग्लव्स वितरित किए. सुनील सिकरवार ने कहा कि पुलिस टीम लगातार लॉकडाउन के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है.
क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. सुरक्षा प्वाइंटों पर पुलिस टीम तैनात हैं. जरूरतमंद सामानों के लिए लगातार होम डिलीवरी की जा रही है.
-प्रभात कुमार, सीओ फतेहाबाद