उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद समाजिक संस्था ने आरती उतारकर कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक - नि:शुल्क भोजन

आगरा में 'टुगेदर फॉर अ कॉज' समाजसेवी संस्था कोरोना काल में लोगों की मदद और अब लॉकडाउन खुलने के बाद संस्था के वालंटियर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने में जुटे हुए हैं.

कोरोना के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
कोरोना के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

By

Published : Jun 7, 2021, 12:23 PM IST

आगरा: जिले में लॉकडाउन के हटते ही कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. सड़कों और बाजारों में अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. जिस वजह से रविवार को समाजसेवी संस्था 'टुगेदर फॉर अ कॉज' ने भगवान टॉकीज चौराहे पर बिना मास्क के घूम रहे राहगीरों को रोक कर पहले तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी, इसके बाद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर देकर जागरूक किया.

'टुगेदर फॉर अ कॉज' समाजसेवी संस्था ने लोगों को कोरोना से किया जागरूग

आरती उतारी, मास्क देकर लोगों को किया जागरूक

नई गाइडलाइन के मुताबिक आगरा में सप्ताह के 5 दिन अनलॉक और दो दिन वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. लेकिन, इसके बावजूद लॉकडाउन वाले दिन अधिकांश लोग एमजी रोड पर बिना मास्क के नजर आए. वहीं ऑटो में भी सवारी बिना मास्क के दिखाई दी.

संस्था ने कोविड के मरीजों तक पहुंचाया खाना

पिछले महीने शहर में तमाम लोगों कोविड-19 से प्रभावित हुए थे. महामारी के कारण लोगों की असमय मौत हो रही थी, ऐसे में कोरोना से प्रभावित लोगों के परिजनों के समक्ष रोजी-रोटी और बुनियादी चीजों को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो गई थी. तभी से संस्था ने लोगों को उनकी जरूरत की रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराने के साथ 'आगरा रसोई' के माध्यम से नि:शुल्क भोजन वितरित किया जा रहा था. इसके साथ ही संस्था ने लोगों को नि:शुल्क ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध कराए. वहीं 'आगरा रसोई' के माध्यम से करोना पीड़ित लोगों के परिजनों द्वारा कॉल किए जाने पर उनके आवास पर भोजन की व्यवस्था कराई थी.

इस कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित

संस्था के संस्थापक रमाकांत सागर और राज कुमार उप्पल ने बताया कि संस्था पिछले कई महीनों से करोना मरीजों की सेवा कर रही है. इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विवेक रायजादा, डॉक्टर राशिद चौधरी, जावेद कुरेशी, राज सोनी, विनोद गौतम, सपन सागर, एसपी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र कुमार, सोनू कश्यप, शाहिद खान, राकेश शर्मा, राहुल चौधरी, विकास, योगेश आदि लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-वैक्सीन लगने के बाद ही कार्ड धारकों को मिलेगा राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details