आगरा : जिले के कमला नगर मुगल रोड स्थित खुशी एनक्लेव में कोरोना संक्रमण एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है. इसके चलते आगरा के एक समाजसेवी ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि इस परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. परिवार की पुत्रवधू अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही है. वहीं बुधवार देर शाम परिवार की 85 वर्षीय बुजुर्ग कांती देवी की मौत हो गयी. वृद्धा के अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी नरेश पारस ने ट्वीट कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें :आगरा में आमने-सामने टकराई बाइक, दो की मौत
परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव