उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजसेवी की गुहार, प्रशासन करे वृद्धा का अंतिम संस्कार - entire family infected with corona

आगरा के समाजसेवी नरेश पारस ने ट्वीटर की मदद से एक परिवार के लिए प्रशासन से सहायता मांगी है. पूरा परिवार कोरोना से ग्रसित है. परिवार में देर शाम कोरोना से वृद्धा की मौत भी हुई है.

समाजसेवी नरेश पारस ने प्रशासन से मांगी मदद, कोरोना से संक्रमित है पूरा परिवार
समाजसेवी नरेश पारस ने प्रशासन से मांगी मदद, कोरोना से संक्रमित है पूरा परिवार

By

Published : Apr 29, 2021, 6:02 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 6:41 AM IST

आगरा : जिले के कमला नगर मुगल रोड स्थित खुशी एनक्लेव में कोरोना संक्रमण एक परिवार पर कहर बनकर टूटा है. इसके चलते आगरा के एक समाजसेवी ने पीड़ित परिवार के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि इस परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं. परिवार की पुत्रवधू अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रही है. वहीं बुधवार देर शाम परिवार की 85 वर्षीय बुजुर्ग कांती देवी की मौत हो गयी. वृद्धा के अंतिम संस्कार के लिए समाजसेवी नरेश पारस ने ट्वीट कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें :आगरा में आमने-सामने टकराई बाइक, दो की मौत

परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव

पीड़ित परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैं जिनमें 5 वर्षीय कांती देवी भी शामिल थीं. वहीं, इनका पुत्र राजेश श्रीवास्तव और पुत्रवधू नीलिमा अस्पताल में भर्ती हैं. वृद्धा के पोता और पोती भी कोरोना की वजह से घर में आइसोलेट हैं.

अंतिम संस्कार का गहराया संकट

परिवार में देर शाम हुई बुजुर्ग कांती देवी की मौत के बाद अब उनके अंतिम संस्कार पर संकट मंडरा रहा है. घर के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव हैां, लिहाजा कोई भी वृद्धा कांती देवी को मुखाग्नि देने में असमर्थ है. इसके कारण समाज सेवी ने प्रशासन से वृद्धा का अंतिम संस्कार कराने की गुहार लगाई है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details