उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: क्वारंटाइन सेंटर में सांप निकलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में अचानक सांप आ गया. सांप देखकर वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई. हालांकि सांप को वहां मौजूद लोगों ने ही किसी तरह भगाया.

क्वारंटाइन सेंटर में निकला सांप.
क्वारंटाइन सेंटर में निकला सांप.

By

Published : Apr 24, 2020, 10:56 AM IST

आगरा: जिले के शमशाबाद रोड स्थित हेरिटेज इंस्टीट्यूट बरौली अहीर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस सेंटर में मंगलवार की दोपहर को सांप निकल आया. इससे क्वारंटाइन सेंटर में मौजूद लोग घबरा कर चीखने चिल्लाने लगे. हालांकि क्वारंटाइन सेंटर में सांप निकलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यस्थाओं की पोल खुल रही है.

बता दें कि, जिला प्रशासन की ओर से शमशाबाद रोड पर हैरिटेज इंस्टीट्यूट, बरौली अहीर को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है.‌ इस सेंटर में 100 क्वारंटाइन किए गए हैं. मंगलवार दोपहर इस सेंटर में मौजूद लोगों की नजर एक सांप पर गई, जो देखते ही देखते सेंटर में पहुंच गया. इससे लोगों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई. लोगों ने अधिकारियों और पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई मौके पर नहीं आया. ऐसे में खुद लोगों ने कंकड़, पत्थर और डंडे की मदद से सांप को भगाया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details