आगरा: जिले के एमजी रोड स्थित कलेक्ट्री कार्यलय में शुक्रवार को किसानों के साथ आये सपेरों ने डीएम कार्यलय के बाहर अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया. सपेरों ने डीएम कार्यलय पर बीन बजायी और न्याय की गुहार लगाई.
वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम द्वारा सोमवार को शिव मंदिरों के बाहर से सपेरों के चंगुल से मुक्त कराए गए 51 सांप और दो सपेरों को जेल भेजने की कार्रवाई से नाराज सपेरों ने विरोध जताया. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यलय पर सपेरों ने तकरीबन आधे घंटे तक अपनी मांग और साथी सपेरों की रिहाई को लेकर बीन बजाई. जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने आये संपेरे राजकिशोर ने बताया कि वन विभाग ने उनके दो साथी सपेरों को जेल भेज दिया है. हम लोग सांप का खेल दिखाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. यह हमारा पुश्तैनी काम है. लेकिन वन विभाग हम पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. सांपों के साथ हमारा पुराना रिश्ता है, जिसे प्रशासन खत्म करना चाहता है.
राजकिशोर ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी रोजी-रोटी को खत्म करना चाहता है तो संपेरे समाज के प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी से जोड़े या नया रोजगार खोलने के लिए आर्थिक मदद करे. अपनी मांगों को लेकर पैदल मार्च के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. प्रशासन को हमारी तरफ से ज्ञापन भी सौंपा गया है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक सभी संपेरे समय-समय पर बीन बजाकर प्रशासन को अपनी मांग रूपी धुन सुनाकर विरोध जताते रहेंगे.