आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां रजत चाहर नाम के 20 वर्षीय युवक के पीछे एक जहरीला सांप पड़ा है. पिछले 10 दिनों में सांप ने रजत को एक-दो बार नहीं बल्कि 5 बार काटा है. हालांकि रजत की किस्मत इतनी अच्छी है कि वो इलाज कराने के बाद सही सलामत है, लेकिन सांप से अब रजत और उसके परिवार को डर बना हुआ है.
बाएं पैर में ही डस रहा सांप
आगरा के दक्षिणी बाईपास स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव में सर्पदंश कौतूहल का विषय बना हुआ है. मनकेड़ा गांव में रहने वाले 20 वर्षीय युवक रजत चाहर स्नातक का छात्र है. रजत को सांप काटने की चर्चा आसपास गांवों तक पहुंच चुकी है. परिवार उसका लगातार इलाज करा रहा है. स्वास्थ्य की दृष्टि से रजत को राहत है, लेकिन डर बना हुआ है. रजत के पिता राम कुमार चाहर ने बताया कि बेटे के बाएं पैर में ही सांप बार-बार काट रहा है.
पिता राम कुमार चाहर ने बताया कि 6 सितंबर को रजत रात 9 बजे घर के बाहर टहल रहा था. उसी समय बाएं पैर में सांप ने काट लिया. रजत के चिल्लाने से सांप वहां से भाग गया. पहले देसी इलाज कराते हुए रजत को दवा दी गई. बाद में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया. जहां बताया गया कि सर्पदंश के कोई लक्षण नहीं हैं. 4 घंटे बाद रजत को फिर घर भेज दिया गया.
पिता ने बताया कि इसी बीच 8 सितंबर की शाम रजत घर के बाहर बाथरूम में पहुंचा तो उसी जगह सांप ने फिर काट लिया. इलाज के लिए आगरा-ग्वालियर रोड स्थित गांव मुबारकपुर लेकर पहुंचे. वहां बाईगिरों से इलाज कराया. इसके बाद 11 सितंबर को घर के अंदर कमरे में, 13 सितंबर को बाथरूम में सांप ने रजत को काटा. युवक का इलाज बाईगिरों से कराया जा रहा है. पिता ने बताया कि देर रात 14 सितंबर को भी बेटे को जूते पहनने वाली जगह सांप ने काटा. हालांकि उसका स्वास्थ्य ठीक है. गौरतलब है कि रजत को बार-बार सांप काटने का पता चला चलने पर ग्रामीण काफी संख्या में रजत के घर पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सांप पकड़ने गए संत, डसने से तोड़ा दम