आगरा: जिले के एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. संजय काला कोरोना की पहली लहर में भी संक्रमित हुए थे. वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ये दोबारा संक्रमित हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है.
आइसोलेशन वार्ड में जाने से हुए संक्रमित
नोडल अधिकारी सीपी पाल ने बताया कि डॉ. संजय काला हर रोज आइसोलेशन वार्डों में जाते थे और मरीजों से मिलते थे. घंटों आइसोलेशन वार्ड में रहने के कारण वह संक्रमित हुए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं. डॉ. संजय काला ने अपनी जगह डॉ. एके आचार्य को कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी है. कोरोना की दूसरी लहर ने एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. मेडिकल कॉलेज के 35 से भी ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. कुछ डॉक्टर्स अभी होम आइसोलेशन में हैं तो कुछ स्वस्थ होकर दोबारा से ड्यूटी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन