आगराःशहर के थाना सिकंदरा पुलिस और बदमाश के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस को बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें-23 महीने के बाद आज जेल से रिहा होंगे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला
थाना प्रभारी बलवान सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की चोरी करने वाला शातिर अपराधी शास्त्रीपुरम क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सुनारी के पास चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान बदमाश ने गाड़ी से भागना शुरू किया और पीछा करने पर टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गयी और वो गिर गया.
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार, पकड़े गए बदमाश का नाम रामू सक्सेना है. वह बैनारा फैक्ट्री के पीछे शांति पुरम थाना जगदीशपुरा का है. उस पर दो मुकदमे दर्ज हैं और वो पुलिस अभिरक्षा से फरार हो चुका था. पुलिस के अनुसार उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है. घायल को इलाज के लिए भेजा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप