आगरा:ताजनगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में आगरा पहले पायदान पर है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 104 हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा तबलीगी जमाती शामिल हैं. ऐसे में अब आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ही कोरोना संदिग्धों की जांच होगी.
शनिवार को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच का ट्रायल किया गया है. पहले दिन 45 नमूनों की जांच हुई. इन जांच रिपोर्ट की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ में क्रॉस चेकिंग कराने के लिए भेजा गया है. अब सोमवार से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ही जांच होगी.
एसएन मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी लैब में कोरोना की जांच होगी. यहां पर नमूनों की जांच में तीन चरणों में प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसमें आरएनए निकालने के बाद अन्य प्रक्रिया की जाती है.