उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब आगरा के SN मेडिकल कॉलेज में भी होगी कोरोना संक्रमण की जांच - सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के आगरा में भी अब कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में तीन दिन का प्रशिक्षण लेकर आ गई है. इस टीम में माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल और अन्य सदस्य शामिल हैं.

corona infection will be tested in agra
आगरा में कोरोना संक्रमण की जांच.

By

Published : Apr 12, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 8:57 PM IST

आगरा:ताजनगरी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में आगरा पहले पायदान पर है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 104 हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा तबलीगी जमाती शामिल हैं. ऐसे में अब आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ही कोरोना संदिग्धों की जांच होगी.

जानकारी देते संवाददाता.

शनिवार को सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच का ट्रायल किया गया है. पहले दिन 45 नमूनों की जांच हुई. इन जांच रिपोर्ट की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ में क्रॉस चेकिंग कराने के लिए भेजा गया है. अब सोमवार से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ही जांच होगी.

एसएन मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के वायरोलॉजी लैब में कोरोना की जांच होगी. यहां पर नमूनों की जांच में तीन चरणों में प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसमें आरएनए निकालने के बाद अन्य प्रक्रिया की जाती है.

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच शुरू हो रही है. यहां पर कोरोना की जांच और इलाज में सुविधा मिलेगी. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की टीम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में तीन दिन का प्रशिक्षण लेकर आ गई है. इस टीम में माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल और अन्य सदस्य शामिल हैं.

ऐसे सैनिटाइज हो रही आगरा पुलिस, 33 हॉटस्पॉट की ड्रोन से निगरानी

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आगरा जिले में कोरोना के मरीज मिले हैं. यहां अब तक 104 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 9 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है. संक्रमितों में सबसे ज्यादा जमाती हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details