आगरा : देश में कोरोना वायरस की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. आगरा में अब तक कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह से सतर्क है. जिला अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना संदिग्धों की स्क्रीनिंग और सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. जिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं.
कोरोना का खौफ : एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी बनेगी आइसोलेशन वार्ड, होटल बना क्वारंटाइन सेंटर
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन सतर्क है. जनपद आगरा में कोरोना के 8 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की इमरजेंसी को आइसोलेशन वार्ड और शहर के दो फाइव स्टार होटलों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी में है. साथ ही जनता की शिकायत के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जिला अस्पताल में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक कोरोना के संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए अलीगढ़, लखनऊ और पुणे भेजे जाते हैं.
सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि कोरोना के चलते जिला अस्पताल में 10 और एसएन मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी को खाली कराया गया है, उसे भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्धों की पहले स्क्रीनिंग की जाती है, फिर सैंपल इकट्ठा कर उसे जांच के लिए भेजा जाता है. सीएमओ ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन करके अपनी सूचना दे सकता है.
- कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर दें सूचना-
0562-2600508
0562-2600512
- सीएमओ आगरा, डॉ. मुकेश कुमार वत्स- 958 2222 392
- जिला अस्पताल प्रमुख अधीक्षक, डॉ. सतीश वर्मा- 9837091177
- एसएन मेडिकल प्राचार्य, डॉ. जीके अनेजा-9412 202 998
- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. एस के गुप्ता- 7817993909