आगरा: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के साथ ही आगरा में भी प्रदूषण और स्माॅग से हालात बेकाबू हो रहे हैं. हर दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़ रहा है. हवा जहरीली होने के साथ ही आसमान में स्माॅग की चादर भी तनी रहती है. ऐसे में मोहब्बत की निशानी ताजमहल देखने आने वाले पर्यटक बेहद मायूस हैं. क्योंकि, स्माॅग से ताजमहल की खूबसूरती पर दाग लग गया है. सनराइज में ताजमहल दमकता दिखने की बजाय धुंधला दिख रहा है.
मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. हर कोई एक बार ताजमहल का धवल संगमरमरी बदन निहारना चाहता है. इसके साथ ही तमाम पर्यटक की हसरत ताजमहल को सनराइज में देखने की रहती है. मगर, इस समय प्रदूषण की वजह से पर्यटक बेहद परेशान और मायूस हैं. प्रदूषण से जहां पर्यटकों को अपनी सेहत बिगड़ने का डर है तो दूसरी ओर ताजमहल की असल खूबसूरती भी उन्हें देखने के लिए नहीं मिल रही है.
ताज व्यू प्वाॅइंट पर पहुंचे पर्यटकः ताजमहल को यमुना किनारे मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाॅइंट से सनराइज और सनसेट में पर्यटक ताजमहल देखने के लिए पहुंचते हैं. क्योंकि, दोनों जगह से ताजमहल बेहद खूबसूरत दिखता है. मगर, स्माॅग के चलते मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाॅइंट से सुबह आठ बजे तब ताजमहल दिखाई ही नहीं दे रहा था.
सुबह नौ बजे तक मेहताब बाग से ताजमहल देखने के लिए 38 पर्यटक ही पहुंचे. जिसमें 17 विदेशी और 21 भारतीय पर्यटक शामिल रहे. जबकि, यमुना किनारे ताज व्यू प्वाॅइंट से ताजमहल देखने के लिए सुबह नौ बजे तक एक भी पर्यटक नहीं पहुंचा. सुबह से ही एडीए कर्मचारी टिकट विंडो खोले बैठे हैं. टिकट विंडो इंचार्ज राम प्रसाद ने बताया कि हर दिन सुबह नौ बजे तक 15 से 20 पर्यटक ताजमहल देख लेते हैं. मगर, आज एक भी पर्यटक नहीं आया है.