आगरा: आगरा में होमगार्ड्स को नई जिम्मेदारी और नया हथियार मिला है. होमगार्ड का नया हथियार गुलेल है. जो कलक्ट्रेट परिसर में बंदरों का आतंक को रोकने और बंदरों को भागने के लिए किया गया है. क्योंकि, कलेक्ट्रेट परिसर में बाइक, कार और ऑफिस में रखा सामान बंदर उठा ले जाते हैं. ऑफिस में रखे दस्तावेज मोटरसाइकिल में रखा कोई सामान भी बंदर खराब कर देते हैं. इसलिए, बंदरों के उत्पात से परेशान होकर जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड्स को ड्यूटी पर गुलेल थमा दी है.
बंदरों के आतंक से फरियादी परेशान: कलेक्ट्रेट में डीएम, एससीपी सिटी, एडीएम और अन्य अधिकारियों के ऑफिस हैं. इसलिए, हर दिन सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट किसी ना किसी काम से आते हैं. कई बार कलेक्ट्रेट में आए लोगों के दस्तावेज और नोटों की गड्डी बंदर लूट ले गए. इतना ही नहीं, कलक्ट्रेट में बंदरों के झुंड कारों की छत पर उछल कूद करते हैं. मोटरसाइकिलों की सीट्स और बैग भी बंदर फाड़ देते हैं. इससे आम लोगों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी परेशान भी हैं. क्योंकि, कई बार पुलिसकर्मियों के सरकारी दस्तावेज फाड़ने से बैग और रुपये तक बंदर लूट चुके हैं.