उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सो रहे युवक को गोली मारी, जानें फिर क्या हुआ.. - एसएसपी आगरा

जोजलीपुरा में घर के दरवाजे के बाहर सो रहे युवक को दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र
थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र

By

Published : Oct 30, 2021, 7:45 PM IST

आगरा : जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र अंतर्गत गांव जोजलीपुरा में घर के दरवाजे के बाहर सो रहे युवक को दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने गोली मार दी. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर परिजन जग गए. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

राम सुंदर का पुत्र कृपाराम निवासी गांव जोजलीपुरा थाना खेड़ा राठौर शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर सो रहा था. भाई मुनेश का आरोप है कि तभी देर रात दो बाइकों पर सवार होकर चार लोग आए और गोली मार दी. इससे भाई श्याम सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों ने बाइक सवार चारों लोगों को पहचान लिया. बाद में पुलिक को उनके संबंध में नामजद तहरीर देने की बात कही. उधर, सभी को एकत्रित होता देख उक्त बदमाश तमंचा लहराते हुए दो बाइकों से मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेःसास-ससुर और पति को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दुल्हन गहने और नगदी लेकर फरार

युवक को घायल अवस्था में पड़ा देख भाई मुनेश ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया. यहां से चिकित्सकों ने एंबुलेंस द्वारा तत्काल हायर सेंटर एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. बताया गया कि मजरूमी चिट्ठी नहीं होने से शुक्रवार देर रात को अस्पताल परिसर में घायल युवक को इलाज नहीं मिला. इस पर तत्काल पीड़ित के भाई ने एसएसपी आगरा को घटना की जानकारी देकर मामले से अवगत कराया.

तत्काल एसएसपी आगरा ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष थाना खेड़ा राठौर को जमकर फटकार लगाई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले से अवगत कराकर घायल युवक रामसुंदर को एसएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया. तब कहीं जाकर घायल को इलाज मिला. अस्पताल में पीड़ित का इलाज जारी बताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details