उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पैंटून पुल का हटा स्लीपर, तीन घंटे तक लगा रहा जाम - पीडब्ल्यूडी विभाग आगरा

आगरा में बुधवार को चंबल नदी के पैंटून पुल के अचानक स्लीपर हट गए. जिससे आने-जाने वाले लोगों को घंटो तक जाम का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि रखरखाव नहीं होने के कारण पुल जर्जर अवस्था में है.

etv bharat
पैंटून पुल

By

Published : Jun 8, 2022, 10:15 PM IST

आगराःजिले के पिनाहट कस्बे से सटी चंबल नदी के पैंटून पुल के लकड़ी के स्लीपर बुधवार को अचानक हट गए. जिसके चलते दोनों राज्यों की सीमाओं में आवागमन करने वाले लोगों के वाहनों की कतार लग गई. जिससे दोनों तरफ पुल पर जाम लग गया. स्लीपर हटने के चलते करीब 3 घंटे तक जाम की स्थिति पुल पर बनी रही.

पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद पुल के स्लीपर को ठीक किया. पोकलेन जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी डालकर ठीक किया गया. इसके बाद में पुल को सुचारू किया गया तब जाकर जाम खुला. वहीं, दूरदराज के लिए जाने वाले लोगों का कहना था कि पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पुल की स्थिति जर्जर अवस्था में है. जिसके चलते हादसे होने का भी डर रहता है.

पढ़ेंः अमरोहा में रामगंगा पोषक नहर का पैंटून पुल टूटा, 15 गांवों का आवागमन ठप
दरअसल, पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी पिनाहट उसेद घाट पर 2 राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हर वर्ष पैंटून पुल का निर्माण होता है. पैंटून पुल से दोनों राज्यों के हजारों दो पहिया, चार पहिया वाहनों सहित दर्जनों गांव के लोग आवागमन करते हैं. दोनों राज्यों को जोड़ने वाला मुख्य पैंटून पुल लोगों के आवागमन के लिए एक ही सहारा है. लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुल का रखरखाव नहीं होने के कारण पुल जर्जर अवस्था में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details