आगराःजिले के पिनाहट कस्बे से सटी चंबल नदी के पैंटून पुल के लकड़ी के स्लीपर बुधवार को अचानक हट गए. जिसके चलते दोनों राज्यों की सीमाओं में आवागमन करने वाले लोगों के वाहनों की कतार लग गई. जिससे दोनों तरफ पुल पर जाम लग गया. स्लीपर हटने के चलते करीब 3 घंटे तक जाम की स्थिति पुल पर बनी रही.
पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद पुल के स्लीपर को ठीक किया. पोकलेन जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी डालकर ठीक किया गया. इसके बाद में पुल को सुचारू किया गया तब जाकर जाम खुला. वहीं, दूरदराज के लिए जाने वाले लोगों का कहना था कि पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पुल की स्थिति जर्जर अवस्था में है. जिसके चलते हादसे होने का भी डर रहता है.