आगरा: जिले के पिनाहट-उसैथ चंबल नदी घाट पर बना पेंटून पुल अचानक हट गया. गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुल हटने से 2 घंटे तक आवागमन बंद रहा. मरम्मत कार्य होने के बाद पुल पर आवागमन चालू किया गया.
यह भी पढ़ें:पिनाहट और बाह में एक साथ जली कई चिताएं, उमड़ा हुजूम
हो सकता है बड़ा हादसा
चंबल नदी पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों को जोड़ने के लिए हर वर्ष लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा पेंटून पुल बनाया जाता है. यह पुल दोनों राज्यों के लोगों के आवागमन के लिए 8 महीने तक चालू रहता है. चंबल नदी में बाढ़ आने पर इस पुल को हटा कर नदी किनारे रख दिया जाता है. लोगों की सुविधा के लिए पुल निर्माण होता है. मगर, इस पुल से लोगों को बड़ा हादसा होने का अंदेशा है. पेंटून पुल के रख-रखाव के लिए विभाग लाखों रुपये खर्च करता है. इसके बावजूद पुल की स्थिति जर्जर है. लोगों को डर है कि इस कारण कभी भी हादसा हो सकता है.