आगरा : ये घटना जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकोली की है. जानकारी के अनुसार पिनाहट राजाखेडा मार्ग के किनारे 6 वर्षीय बच्ची खेल रही थी, तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
अज्ञात वाहन की टक्कर से 6 साल की बच्ची की मौत - आगरा खबर
आगरा जनपद के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र में सड़क किनारे खेल रही 6 वर्षीय बच्ची को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के करकौली गांव निवासी राकेश वर्मा की 6 वर्षीय पुत्री काजल बुधवार शाम को पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग किनारे घर के सामने खेल रही थी, तभी राजाखेड़ा की तरफ से आये एक अज्ञात वाहन ने बच्ची को अपनी चपेट में लिया. वाहन की टक्कर से मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. दूसरी तरफ मृतक बच्ची के परिजनों ने कार्रवाई से इंकार कर दिया और बच्ची के शव का जल प्रवाह कर अंतिम संस्कार कर दिया.
इस मामले में थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गोरव सब्बरवाल ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है.