उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोड ट्रकों से वसूली में थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित - ऑपरेशन क्लीन

आगरा एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग ट्रकों से वसूली करने के मामले में शमशाबाद थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Operation Clean
ऑपरेशन क्लीन

By

Published : May 31, 2021, 10:01 AM IST

आगरा:आगरा एसएसपी मुनिराज का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है. एसएसपी ने रविवार को अवैध खनन और ओवरलोडिंग ट्रकों से वसूली के मामले में शमशाबाद थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. एसपी ग्रामीण के निरीक्षण की रिपोर्ट पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. शनिवार देर रात एसएसपी मुनिराज ने बसई जगनेर थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मियों को भी लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया था.

अवैध वसूली करते मिले थे पुलिसकर्मी

दरअसल, एसएसपी मुनिराज को शिकायत मिली थी कि शमशाबाद थाना क्षेत्र में उटगन नदी चेक पोस्ट पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग ट्रकों से पुलिस अवैध वसूली करती है. इस पर एसएसपी ने एसपी ग्रामीण पूर्वी को जांच सौंपी. एसपी ग्रामीण ने रविवार को उटगन नदी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. एसपी ग्रामीण पूर्वी को यहां पर धड़ल्ले से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी मिले. जिसकी रिपोर्ट एसपी ग्रामीण ने एसएसपी मुनिराज को दी.


एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट पर कार्रवाई

एसएसपी मुनिराज ने एसपी ग्रामीण पूर्वी की निरीक्षण रिपोर्ट पर अवैध खनन का माल ढोने और ओवरलोड ट्रकों से वसूली में रविवार देर रात ही कार्रवाई की. एसएसपी मुनिराज ने शमशाबाद थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही वेद प्रकाश, सिपाही आरक्षी सोनू राविश, सिपाही विनय कुमार और सिपाही संजय कुमार को निलंबित कर दिया. इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण पश्चिमी को दी गई है. एसपी ग्रामीण पश्चिमी की जांच के तथ्यों के आधार पर निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-बाबा रामदेव के गांव वाले बोले- नहीं कराया विकास का काम...सुनिये लोगों की जुबानी

एसएसपी का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी

अवैध खनन और ओवरलोडिंग सहित अन्य कार्य में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर एसएसपी मुनिराज गंभीर हैं. दागदार और अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने के लिए एसएसपी ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है, जिसके तहत पहली कार्रवाई एसएसपी मुनिराज ने राजस्थान की सीमा के थाना बसई जगनेर के प्रभारी निरीक्षक रोहिताश सिंह सहित एसआई सत्येंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी विमल और विवेक कुमार को लाइन हाजिर करके की.

इसे भी पढ़ें-Black Fungus: राजधानी लखनऊ में 14 नए मरीज मिले, अब 334 मामले आ चुके हैं सामने

इस बारे में एसएसपी मुनिराज का कहना है कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है. मगर, चर्चा यह है कि बसई जगनेर पुलिस ने पत्थर का एक ट्रक पकड़ा था. पूरे कागज होने के बाद भी पुलिस ने ट्रक को अवैध खनन में बंद कर दिया था. इस पर ट्रक मालिक ने उच्च पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details