आगरा: जिले के थाना डौकी क्षेत्र स्थित वाजिदपुर में एक अनियंत्रित कैंटर ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी. हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिनमें स्कूली छात्रों और स्कूल स्टॉफ को चोटें आईं. सूचना पर पहुंची थाना डौकी पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
आगरा: कैंटर और स्कूली वैन में भिड़ंत, 6 लोग घायल - थाना डौकी क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के आगरा में सड़क हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिनमें स्कूली छात्रों और स्कूल स्टॉफ को चोटें आईं. सूचना पर पहुंची थाना डौकी पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
जिले के थाना डौकी क्षेत्र स्थित वाजिदपुर में अनियंत्रित होकर स्कूल वैन कैंटर से टकराई. स्कूल वैन और कैंटर की भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्कूली वैन में बैठे छात्रों और स्कूल स्टॉफ के कई लोग घायल हो गए. राहगीरों ने राहत बचाव कार्य चलाया और गाड़ी में फंसे छात्र-छात्रों और स्कूल स्टॉफ को बाहर निकाला. सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और घायलों को राहगीरों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ें-Valentine Day: ताजमहल देखकर प्रेमी जोड़ों ने यूं किया वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट