आगरा:ताजनगरी में मामूली कहासुनी के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलोंं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
दो पक्षों में विवाद में 6 घायल. शराबी से कहासुनी में विवाद
घटना जिले के बरहन थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव की है. जहां बुधवार देर रात शराब पीकर गाली-गलौच कर रहे युवक से कुछ लोगों की कहासुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए और फिर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. इस खूनी संघर्ष में बाबूलाल, इंद्रपाल, संदीप, भूपेंद्र, रमेश और रामकुमार बुरी तरह से घायल हो गए.
थानाध्यक्ष बरहन महेश सिंह का कहना है तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों पक्षों का कहना है कि झगड़े में फायरिंग भी हुई है, जबकि फायरिंग की बात से पुलिस साफ इनकार कर रही है.