उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: आगरा में संक्रमित पाए गए 6 और जमाती

निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज से भागकर आगरा आए जमातियों में छह जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आशंका है कि अभी जमातियों के पॉजिटिव होने की संख्या और बढ़ेगी. वहीं आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो गई है.

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 20.
आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 20.

By

Published : Apr 3, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 12:37 PM IST

आगरा: ताजनगरी में तबलीगी जमात से मुश्किलें बढ़ गई हैं. शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट से आगरा में जमातियों में से छह और के संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज से भागकर आगरा आए जमातियों में छह जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आशंका है कि जमातियों के पॉजिटिव होने की संख्या और बढ़ेगी. अभी सात सैंपल की रिपोर्ट होल्ड पर रखी गई है. अब आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 20 हो गई.

निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल जमातियों को खोजने के लिए आगरा में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चलाया और 112 जमाती चिन्हित करके उन्हें सिकंदरा स्थित मधु रिसॉर्ट में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. इसके बाद संदिग्ध की स्क्रीनिंग कराई गई. कोरोना संक्रमण के लक्षण देखकर 28 जमातियों को अन्‍य जमातियों से प्रशासन ने पहले ही पृथक करके दूसरी जगह क्वारंटाइन किया.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार रात को जो टेस्‍ट आगरा से भेजे गए, उनमें से गुरुवार रात रिपोर्ट आई. मगर 13 सैंपल को होल्‍ड पर रखा गया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह प्रशासन को रिपोर्ट मिली. सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने बताया, कि रिपोर्ट में छह जमाती संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें पहले ही अलग पृथक करके रखा गया था.

आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या शुक्रवार सुबह अब बढ़कर 20 हो गई है. मगर प्रशासनिक स्‍तर पर यह आंकड़ा 18 है, क्‍योंकि एक चिकित्‍सक और उनके डॉक्‍टर बेटे का इलाज मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में चल रहा है. गुरुवार शाम को चिकित्सक पिता और चिकित्सक पुत्र के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. आगरा में छह जमातियों के पॉजीटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: जमात से जुड़े 1 हजार से ज्यादा लोग चिन्हित, 429 के लिए गए सैंपल, 121 विदेशियों के पासपोर्ट जप्त

Last Updated : Apr 3, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details